Skip to main content

Posts

Showing posts with the label SP Singla company to construct new bridge on ganga river

एस पी सिंगला को मिला गंगा पार नया पुल निर्माण का जिम्मा

पटना। एस पी सिंगला कंपनी ने लार्सन टूरबो और टाटा को पछाड़ दिया है। महात्मा गांधी के समानांतर नया पुल निर्माण की निविदा में एसपी सिंगला बाजी मार ले गया है। सबसे कम राशि भरने के कारण एसपी सिंगला को पुल निर्माण का अवार्ड दिया गया। दूसरे नम्बर पर लार्सन टर्बो और तीसरे स्थान पर टाटा प्रोजेक्ट रहा। अक्टूबर में पुल निर्माण का कार्य शुरू हो जाएगा।