Skip to main content

Posts

Showing posts with the label NDA on brink of collapse in Bihar

चिराग का ये नीतीश पर दबाव है या एनडीए से अलविदा का वक्त! It's mere pressure of Chirag or principle to fight 143 seats.

  पटना। न्यूज़। लोजपा नेता चिराग पासवान महज नीतीश कुमार पर सीटों के लिए प्रेशर दे रहे हैं या उनकी बातों में कुछ सच्चाई भी है। दो बार सम्पन्न पार्टी के संसदीय दल की बैठक में 143 सीटों पर चुनाव लड़ने का ताल ठोका जा चुका है। साथ ही पार्टी के सांसद व समर्थक एक महीने से 143 सीटों पर चुनाव लड़ने की धमकी दे रहे हैं। शुरुवात में ये बाते सामने आई कि लोजपा ने 243 विधानसभा सीटों में अपने लिए 43 सीटों की मांग की है पर उसकी बातों को ठुकरा दिया गया तो उसने 43 के बदले तेवर में 143 सीटों की मांग उठा दी।  लोजपा और जदयू के बीच तनातनी की बातें नीतीश द्वारा चिराग को तवज्जो न देने के मामले से आ रही है। चिराग की माने तो उन्होंने कई बार नीतीश कुमार से मुलाकात का समय मांगा पर समय नहीं मिला। इसके बाद चिराग पासवान ने मुख्यमंत्री की समस्याओं को लेकर लेटर बम लिखना शुरू किया। स्वास्थ्य व बेरोजगारों को लेकर नीतीश की अगुवाई वाली सरकार पर पत्रों के कई तीर छोड़कर घायल किया गया। एक समय ऐसा आया कि जदयू नेताओं ने चिराग पासवान को मूर्ख कहकर मजाक बनाया। जदयू के एक वरिष्ठ नेता ने चिराग का नाम किये बगैर कहा कि कालिदास की तरह चिर

बिहार में नया राजनीतिक समीकरण आकार लेगा!

न्यूज़।बिहार में नया राजनीतिक समीकरण करवट लेने जा रहा है। जदयू से लोजपा के रिश्ते ठीक नहीं है। जबकि दोनों एनडीए के मजबूत घटक दल हैं। दोनों पार्टियां एक दूसरे पर इसतरह लांक्षन लगाए हैं कि किसी एक का एनडीए में रहना मुश्किल दिखाई देता है। जदयू के सांसद ललन सिंह ने चिराग को ऐसे व्यक्ति से तुलना कर कि जिस डाली पर बैठे उसी को काट रहे हैं। यानी जदयू की नजर में चिराग मूर्ख जैसी हरकत कर रहे हैं। वहीं लोजपा के प्रवक्ता ने ललन सिंह को राजनीति का कोढ़ बता दिया। लिहाज दोनों दलों के संबंध टूट के कगार पर है। वैसे भी नीतीश से पंगा लेना चिराग को महंगा पड़ सकता है।