Skip to main content

Posts

Showing posts with the label Manjhi to join NDA on 30 th Aug

मांझी का एनडीए में जाना तय

पटन।विद्रोही। हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा सेक्युलर के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी ने आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात कर उनसे आशीर्वाद ले लिया है। इस मुलाकात के बाद यह लगभग तय है कि मांझी को नीतीश कुमार अपने कोटे से स्पेस दे देंगे। मांझी के एनडीए में जाने की हरी झंडी मिल गयी है। हालाकिं जीतन राम मांझी ने कहा है कि वे क्षेत्र के विकास के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिले हैं।  हम के राष्ट्रीय प्रवक्ता दानिश रिजवान ने कहा कि हम के एनडीए में शामिल होने का विकल्प खुला है। उन्होंने यह भी बताया कि जा दो वरिष्ठ नेता आपस में मिलते हैं तो राजनीति की बात होती ही है। ज्ञात हो कि हाल में जिस तरह जदयू और लोजपा नेताओं के बीच जुबानी जंग हुई उससे नीतीश कुमार खुद आहत हुए। उधर जीतनराम मांझी महागठबंधन में कई दिनों से समन्वय समिति की मांग कर रहे थे पर उनकी मांग को किसी ने ध्यान नहीं दिया। लोजपा की जदयू से तनातनी ने मांझी को नीतीश के निकट आने का मौका दे दिया। समझा जाता है कि 30 अगस्त को मांझी एनडीए में शामिल होने की घोषणा कर सकते हैं।