पटना। न्यूज़ । हर बार दूसरी पार्टी को झटका देने वाले नीतीश कुमार को इस बार जोर का झटका उपेंद्र कुशवाहा ने धीरे से दिया है। तेजस्वी यादव को वर्ष 2025 के विधानसभा चुनाव का चेहरा प्रस्तुत किये जाने के बाद जदयू में चिंगारी सुलग रही थी। जो जदयू में दो फाड़ कर आग लगा दिया है। उपेंद्र कुशवाहा ने राष्ट्रीय लोक जानता दल नया पार्टी का गठन किया है। समझा जाता है कि ये पार्टी भाजपा से गठजोड़ कर लोकसभा चुनाव मैदान में उतरेगी। कुल मिलाकर अगले लोकसभा चुनाव में जदयू भारी नुकसान की तरफ बढ़ रहा है।
तो पारस हॉस्पीटल में कोरोना पीड़ित महिला की आवाज का गला घोंट दिया गया। victim voice managed to keep mum
पटना। न्यूज़। ( विद्रोही)। पटना के पारस अस्पताल में 17 अप्रैल को एक कोरोना पीड़ित महिला की अश्मिता से खेलने का मामला तेजी से वायरल हुआ था। खुद पीड़ित महिला की बेटी ने अपनी माता का वीडियो बनाकर सर्वजनिक किया था। किन्तु आज 18 अप्रैल उस मामले में अचानक नरमी आ गयी। पीड़ित महिला की बेटी ने अब तक कोई शिकायत नहीं दर्ज की है। उसका कहना है कि फिलहाल उसकी माँ वेंटिलेटर पर है और वह ठीक होकर खुद बयान देगी। समझ लीजिए पूरी तरह मामले को मैनेज कर लिया गया। जो अस्पताल की छवि है उसे देखते हुए अनुमान लगाया जाता है कि अब पीड़ित महिला का बचना ही मुश्किल है। तो फिर बयान आएगा ही नहीं। पीड़ित महिला की बेटी में भी उस रोशन की पत्नी की तरह आग नहीं है जिसने भागलपुर और पटना के राजेश्वर अस्पताल को कटघरे में खड़ा कर दी । हम चाहते हैं कि ईश्वर पारस अस्पताल के पीड़ित महिला को लंबी जिंदगी दे। इसी बीच पप्पू यादव के नेतृत्व वाली जाप पार्टी की महिला विंग ने पारस अस्पताल पर धावा बोल दिया। जाप महिला मोर्चा की राष्ट्रीय अध्यक्ष रानी चौबे ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ पीड़ित महिला को न्याय दिलाने के लिए अस्पताल पहुंच गई। उन्होंने कहा
Comments