मुजफरपुर/पटना। न्यूज़। बिहार में जहां राजनीतिक दल रोजगार के नाम पर छात्रों को गुमराह कर रहे हैं वहीं बिहार का एक बिजनेस मैनेजमेंट कॉलेज छात्रों को रोजगारपरक शिक्षा दे रहा है और सभी छात्रों को रोजगार देने के लिए कॉलेज में प्लेटफार्म भी तैयार कर रहा है। विवेकानंद जयंती के अवसर पर ललित नारायण मिश्र कॉलेज ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट, मुजफ्फरपुर में आज रोजगार सृजन केंद्र की स्थापना की गई है ताकि यहाँ के छात्र रोजगार लेकर जायें । ज्ञात हो कि ललित नारायण मिश्र कॉलेज ऑफ बिजनेस मैनेजमेन्ट, मुजफ्फरपुर में स्वामी विवेकानन्द जयंती (राष्ट्रीय युवा दिवस) के अवसर पर रोजगार सृजन केन्द्र का उद्घाटन नीतीश मिश्रा, विधायक सह सभापति शून्यकाल समिति, बिहार विधान सभा ने किया।इस अवसर पर श्री मिश्र ने अपने उद्बोधन में कहा कि स्वावलंबी भारत अभियान के अंतर्गत यह केंद्र सब प्रकार से युवाओं को रोजगार युक्त करने की योजनाओं का केंद्र होगा। उनके आधारभूत विषय स्पष्ट करने, सरकारी योजनाओं की जानकारी, उद्यमिता प्रशिक्षण, कौशल विकास से जुड़ने की प्रक्रिया यहाँ से होगी। इसके अतिरिक्त बैंक लोन, स्वरोजगार की संभावित कठिनाईयों का