पटना। न्यूज़।( विद्रोही)। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बैठक में शामिल होकर अनुभवी कूटनीति का परिचय दिया है। भले ही यह मीटिंग जी 20 की तैयारियों को लेकर ऑनलाइन आयोजित की गई थी पर बिहार की राजनीति के दृष्टिकोण से काफी महत्वपूर्ण है। जबसे प्रदेश में महागठबंधन की सरकार बनी है तबसे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मुलाकात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से नहीं हुई है। हालांकि इस दौरान दिल्ली में राज्यों के मुख्यमंत्री से संबंधित कई बैठकें हुई पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उस मीटिंग में शामिल होने से बचते रहे। करीब 6 महीना बाद नीतीश कुमार ऐसी मीटिंग में शामिल हो रहे हैं जिसमें पीएम भाग ले रहे हैं।
जी 20 की बैठक के सिलसिल में अतिथियों का आगमन नालंदा भी होने वाला है। नालंदा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का गृह जिला भी है। ऐसे में कूटनीतिक तौर पर मुख्यमंत्री की भागिरदारी जरूरी है। साथ ही हालिया कुढ़नी विधानसभा का उपचुनाव भी आंखे खोलनेवाला है। तेजस्वी यादव समेत 8 दलों का बल भी जदयू को जीता नहीं सका। नीतीश समझ गए हैं कि आगामी किसी भी चुनाव में राजद की मंशा तो पूरी ही जाएगी पर जदयू को निराशा ही हांथ लगेगी।
Comments