Skip to main content

Posts

Showing posts from February, 2022

Patna High Court Employee Convicted by Special Excise Court Patna

Patna ( News). Special Court Excise Patna on Friday  held two accused guilty under 37(b) of Bihar Prohibition and Excise (Amendment) Act 2018 . Although quantum of punishment to be pronounced on 4.2.22 Convict Sujeet Kumar is employee of Patna High Court.During the Covid -19 period , all trials and trial under Bihar Prohibition and Excise (Amendment )Act 2018 was halted by notice issued by  Hon’ble Patna High Court and only urgent / bail matters were being heard for almost two years in Vitual / Physical cum virtual Courts .  Almost after two years, the Special Excise Court at Patna Civil Court started functioning in pure physical mode and hence the trial in cases related to Bihar Prohibition and Excise (Amendment Act) 2018 also began and gathered momentum. As a result of which final Judgment was pronounced   by Special Judge Excise (Patna) Shri  Rajiv Ranjan Kumar  today  I.e 25.2.22 in Kotwali P. S Case No 316/17, . Name of Accused - 1)Sujeet  Kumar  2) Md . Wakil Both were caught on

यूक्रेन में फंसे बिहारवासियों को बिहार लाने के लिए राज्य सरकार पूरी तरह प्रतिबद्ध: नीतीश.

 पटना। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि यूक्रेन में जारी वर्तमान संकट के मद्देनजर वहां फंसे बिहारवासियों को बिहार लाने के लिए राज्य सरकार पूरी तरह प्रतिबद्ध है। बिहार के स्थानिक आयुक्त को विदेश मंत्रालय के अधिकारियों से समन्वय कर समुचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है। केन्द्र सरकार ने यूक्रेन में फंसे भारतीयों को वापस लाने के लिए विशेष विमान भेजने का फैसला लिया है।  कल यूक्रेन से बिहारवासियों को लेकर दो विमानों के मुम्बई और दिल्ली में आने  की सूचना मिली है। राज्य सरकार ने निर्णय लिया है कि वहां से बिहार आने वाले लोगों का सम्पूर्ण किराया राज्य सरकार देगी।इसी बीच उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि  यूक्रेन और रूस के बीच जारी जंग के कारण यूक्रेन में फंसे बिहारियों की सुरक्षित वापसी के लिए बिहार सरकार हर संभव प्रयास कर रही है।  बिहार के उपमुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार सरकार के अधिकारी यूक्रेन में फंसे राज्य के छात्रों एवं नागरिकों की सुरक्षित वापसी के लिए दूतावास एवं विदेश मंत्रालय के लगातार संपर्क में हैं।     उपमुख्यमंत्री ने ऐसे कई छात्रों और नागरिकों के परिजनों से दूरभाष पर ब