बिहार के क्राइम पर अंकुश लगाने आ गए ' सरदार' भट्टी साहेब। Will Bhatti combat crime in present regime
पटना। न्यूज़। बिहार में इन दिनों लगातार बढ़ते अपराध के ग्राफ को देखते हुए पुलिसिया प्रशासन की लगाम कड़क राजविंदर सिंह भट्टी को थमाई गयी है। बिहार से आलोक राज व आरएस भट्टी का नाम केंद्र को भेजा गया था। सूत्रों के मुताबिक राजद ने आलोक राज को डीजीपी बनाने की सिफारिश की थी किंतु केंद्र ने 1990 बैच के आइपीएस पदाधिकारी राजविन्दर एस भट्टी को हरी झंडी दी। भट्टी अपने काम के प्रति वफादार व ईमानदार रहे हैं। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि अब अपराधियों, बालू माफियाओं व शराब कारोबारियों पर चाबुक चलेगा। पटना के एसएसपी भी सरदार हैं और प्रदेश के पुलिस मुखिया भी अब सरदार हो गए हैं। इन दोनों पर बड़ी जिम्मेवारी है। भट्टी साहेब नीतीश की भी पसंद है। नीतीश जानते हैं कि मौजूदा समय कड़क अफसर का है जो राजद की सिफारिश को अनदेखा कर सके। भट्टी साहेब संजीव कुमार सिंघल के रिटायर होने के बाद बिहार के डीजीपी बनाये गए हैं।