पटना। न्यूज़। राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की जबसे जेल से रिहाई हुई है बिहार में राजनीति के सुर भी बदलने लगे हैं। मांझी ने एक अलग राग छेड़ दिया है। जहां भाजपा के सभी नेता नमो नमो कर रहे हैं वहीं बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री व एनडीए के पार्टनर जीतन राम मांझी ने एक तरफ से पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ नई हवा दे दी है। ट्वीट तो ट्रेलर है। इसके पीछे बड़ी राजनीति है। मांझी ने ट्वीट कर कहा कि वैक्सीन के प्रमाणपत्र में पीएम के स्थान पर राष्ट्रपति का फोटो होना चाहिए। मांझी के इस बयान के काफी गुढ़ मायने हैं। हो सकता है मांझी के अंदर की चाहत पूरी नहीं हो रही हो। लेकिन सीधे नमो पर अटैक एक बड़ी राजनीति का संकेत दे रहा है। बिहार में 10 विधायकों के हेरफेर से बड़ा खेला हो सकता है।