पटना। न्यूज़। बिहार सरकार इस बार नई पीढ़ी का भविष्य सुधारने पर खास ध्यान देने जा रही है। कोरोना काल में जहां हर कोई अपने स्वास्थ्य को लेकर गंभीर है वहीं नीतीश सरकार ने आज सदन में पेश बजट में शिक्षा के लिए दिल खोलकर बजट राशि का प्रावधान किया है। बिहार के उप मुख्यमंत्री-सह- वित्त मंत्री तार किशोर प्रसाद ने बिहार विधानमंडल के दोनों सदनों में वित्तीय वर्ष 2021-22 का आम बजट पेश किया। उन्होंने कहा कि यह बजट बिहार को आत्मनिर्भर बनाने वाला बजट है। किसी भी राज्य को आत्मनिर्भर बनाने के लिए युवाओं का स्किल्ड होना जरूरी है। बिहार के युवाओं का कौशल बढ़े, उनकी उद्यमिता को बढ़ावा मिले, इसके लिए वर्तमान बजट में विशेष प्रावधान किए गए हैं। उन्होंने कहा कि बिहार में उद्यमिता को बढ़ावा देने एवं नव उद्यमी को प्रोत्साहित करने हेतु विशेष प्रावधान किए गए हैं। आज के बजट में नए उद्योग लगाने वाले युवाओं को 5 लाख रुपया तक का अनुदान देने तथा महज 1% की ब्याज दर पर 5 लाख रुपया का ऋण देने की घोषणा की गई है। अगले 5 वर्षों में 20 लाख रोजगार सृजन के हमारे संकल्प को पूर्ण करने में ये घोषणाएं एवं प्रावधान काफी अहम