पटना। न्यूज़। *एम्स-दीघा एलिवेटेड कॉरिडोर : उत्तरी बिहार से दक्षिणी बिहार जाना होगा आस - साथ ही जेपी सेतु से परिचालित होने वाले यातायात को उत्तर बिहार जाने एवं उत्तर बिहार से नौबतपुर, आरा, बिहटा, एम्स, औरंगाबाद आदि जगहों पर जाने में काफी सहूलियत मिलेगी। - यह परियोजना एनएच-98 के एम्स गोलंबर से शुरू होकर जेपी सेतु के दक्षिणी छोर पहुंच पथ में समाप्त होती है। - इसकी कुल लंबाई 12.270 किलोमीटर है। - यह परियोजना बिहार में सबसे बड़ी एलिवेटेड परियोजना है। - इस परियोजना का निर्माण बिहार राज्य पथ विकास निगम लिमिटेड द्वारा किया गया पटना। न्यूज़। एम्स दीघा एलिवेटेड कॉरिडोर का निर्माण कार्य पूर्ण हो गया है। इसका उद्घाटन सोमवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा किया गया । इस मौके पर उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद,उप मुख्यमंत्री श्रीमती रेणु देवी एवं पथ निर्माण मंत्री मंगल पांडेय मौजूद रहे। ज्ञात हो कि एम्स दीघा एलिवेटेड कॉरिडोर का निर्माण बिहार राज्य पथ विकास निगम लिमिटेड द्वारा कराया गया है। यह बिहार में सबसे बड़ी एलिवेटेड परियोजना है। यह एनएच-98 के एम्स गोलंबर से शुरू होकर जेपी सेतु के दक्षि