पटना। न्यूज़। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज से बिहार के तूफानी दौरे पर हैं। ये दोनों नेता 23 अक्टूबर को पीएम की तीन स्थानों पर होने वाली रैली की भूमिका तैयार करेंगे। दोनों नेता आज से दिवसीय प्रवास पर बिहार में रहेंगे जहां वे कई कार्यक्रमों में भाग लेंगे। श्री नड्डा 20 अक्टूबर को किला मैदान, बक्सर में दोपहर 01:00 बजे विशाल जन-सभा को संबोधित करेंगे। अपराह्न 03:00 बजे वे महाराजा कॉलेज मैदान, आरा में विशाल रैली को संबोधित करेंगे। इसके पश्चात् वे शहीद भवन चौक, आरा स्थित होटल पार्क व्यू में एनडीए की बैठक में भाग लेंगे जिसमें जिलाध्यक्ष, जिला प्रभारी, सांसद, विधान सभा प्रभारी, विधान सभा प्रत्याशी, विधान सभा विस्तारक, विधान सभा संयोजक, विधान सभा प्रवासी, जिला पदाधिकारी, उस जिले से प्रदेश के पदाधिकारी एवं एनडीए के सभी गठबंधन के विधान सभा से पांच - पांच प्रमुख लोग शामिल होंगे। अगले दिन 21 अक्टूबर, बुधवार को राष्ट्रीय अध्यक्ष दोपहर 12:50 बजे बड़ा रमना मैदान, बेतिया में आयोजित विशाल रैली को संबोधित करेंगे। इसके पश्चात् वे अपराह्न