पटना। न्यूज़। बिहार में बीजेपी, जेडीयू,एलजेपी और हम सभी मिलकर एनडीए के बैनर तले चुनाव लड़ेंगे। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ मुलाकात हो गयी है। सूत्रों के अनुसार बातचीत में नड्डा ने चिराग पासवान की अगुवाई वाले लोजपा को साथ रखने के लिए नीतीश को राजी कर लिया है। इस मुलाकात के बाद जेपी नड्डा ने भाजपा मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम में स्पष्ट कर दिया कि एलजेपी समेत सभी पार्टनर एनडीए के बैनर तले चुनाव लड़ेंगे।
समझा जाता है कि सीटों को लेकर भी आम सहमति बन गयी है। बस इसकी औपचारिक घोषणा बाकी है। सूत्रों के मुताबिक जेडीयू को 115, बीजेपी को 102 और एलजेपी को 27 सीटें मिलेगी। जेडीयू अपने हिस्से से जीतन राम मांझी को सीटें देंगें। हालांकि एलजेपी अधिक सीटों की मांग कर रही है।
Comments