पटना। न्यूज़। देश के प्रख्यात साहित्यकार फणीश्वरनाथ रेणु की हस्तलिखित मूल पांडुलिपि पटना स्थित उनके आवास से चोरी हो गयी है। कदमकुआं स्थित आवास पर उनके पुत्र प्रशांत रेणु रहते हैं। मिली जानकारी के मुताबिक चोर रेणु की अमूल्य धरोहर को चुरा ले गए हैं। ज्ञात हो कि फणीश्वरनाथ रेणु को उनकी कृति मैला आंचल से दिग दिगान्त ख्याति मिली। मैला आंचल वर्ष 1954 में लिखी गयी। सूत्र बताते हैं कि हस्तलिखित मैला आंचल भी चोरी हो गयी है। इसके पहले अररिया स्थित रेणु के पैतृक आवास में भी चोरी हुई थी पर चोर अबतक नहीं पकड़े गए। रेणु की तीसरी कसम पर फ़िल्म भी बन चुकी है।